सरयू नदी में डूबने से तीन युवकों की दर्दनाक मौत, रामलला के दर्शन के लिए पहुंचे थे अयोध्या!

tana-thasata-ka-mata-ka-mamal_23c81e46c46a42f92e8d17f2479e1892

अयोध्या: उत्तर प्रदेश के अयोध्या की सरयू नदी में स्नान करने के दौरान डूब कर तीन युवकों की मौत हो गई है। सरयू नदी में तैनात जल पुलिस और स्थानीय नाविकों ने तीनों युवकों के शवों को निकाला है। सभी कानपुर से आए थे।

कानपुर से छह युवक अयोध्या हुए थे। सरयू नदी में शमशान घाट की तरफ स्नान कर रहे थे, तभी उसी दौरान एक युवक गहरे पानी में डूबने लगा। एक-दूसरे को बचाने में तीनो युवक सरयू नदी में डूब गए। वहीं, इनके साथ आए मित्र नदी के बाहर खड़े थे, जिन्होंने मदद मांगी। मौके पर पहुंची जल पुलिस और स्थानीय नाविकों ने डूबे युवकों की लाश बाहर निकाली।

कानपुर के रहने वाले युवक प्रियांशु सिंह, हर्षित अवस्थी और रवि मिश्रा अयोध्या दर्शन के लिए अन्य तीन दोस्त के साथ आए थे। सीएम योगी ने भी घटना का संज्ञान लिया है। जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है। मामला अयोध्या कोतवाली क्षेत्र का है। कानपुर से परिजन अयोध्या के लिए रवाना हो चुके हैं।