पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ऑनलाइन सट्टा लगवा रहे पांच आरोपी गिरफ्तार,15 लाख बरामद

oinalina-satata-lgavana-ka-aarapa-garafatara_8bbbf0dbf1abe59af4d5990be0af2fbf

हल्द्वानी पुलिस ने रविवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए ऑनलाइन सट्टा लगवा रहे पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया। उनके पास से 15 लाख रुपये भी बरामद हुए हैं।

पुलिस के मुताबिक, हल्द्वानी में रामपुर रोड गली नंबर नौ स्थित एक मकान से ऑनलाइन सट्टे का खेल चल रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छापा मारा तो पांच लोग पकड़े गए। आरोपियों के पास से 15 लाख से ज्यादा कैश, 11 मोबाइल और एक लैपटॉप बरामद हुआ है।