बरेली; शोहदे की इस घटिया करतूत से डिप्रेशन में गई छात्रा; पिता ने दर्ज करायी रिपोर्ट!

IMG_20230408_0381

बरेली के बारादरी क्षेत्र में रहने वाली छात्रा का किसी युवक ने इंस्टाग्राम पर फर्जी एकाउंट बना लिया। इसके बाद छात्रा को उसके अश्लील फोटो भेजकर शारीरिक संबंध बनाने के लिए ब्लैकमेल करने लगा। शोहदे की हरकतों से तंग होकर छात्रा ने अपने परिजनों को बताया। उसके पिता ने बारादरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

जानकरी के मुताबिक बारादरी क्षेत्र की रहने वाले छात्रा के पिता का कहना है कि किसी अज्ञात युवक द्वारा उसकी पुत्री के नाम से इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बना ली गई है। आरोपी उक्त आईडी पर छात्रा के आपत्तिजनक फोटो बनाकर भेजकर छात्रा पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बना रहा है। ऐसा न करने पर फोटो वायरल करने की धमकी दे रहा है। अज्ञात युवक की इस हरकत से छात्रा डिप्रेशन में चली गई है। पिता का कहना है कि युवक छात्रा को आत्महत्या के लिए विवश कर रहा है।

फ़िलहाल पुलिस फर्जी आईडी से छात्रा के इंस्टाग्राम एकाउंट बनाने वाले का पता लगाने का प्रयास कर रही है।