बरेली; डोली से पहले उठी भाई की अर्थी; बहन की शादी के दिन करंट से भाई की मौत!
बरेली में एक शादी वाले घर में उस समय कोहराम मच गया। जब बहन की शादी से पहले करंट की चपेट में आने से भाई की मौत हो गई और बड़ी बहन करंट से घायल हो गई।
हर्रामपुर गांव निवासी जयवीर (21) पुत्र कुंवरपाल मजदूरी करने के साथ खेतीबाड़ी में भी पिता का सहयोग करते थे। गुरुवार को उनकी बहन मीरा की बरात आनी थी। इसको लेकर सुबह से ही तैयारियां की जा रही थीं। बहन को दहेज में देने के लिए जयवीर पंखा खरीदकर लाए थे। दोपहर के समय इसी पंखे से करंट लगने की वजह से वह बेसुध होकर गिर गए।