इस खिलाड़ी ने रचा इतिहास, टेस्ट में सबसे तेज डबल सेंचुरी जड़कर बना दिया महा रिकॉर्ड!

navbharat-times-111340550

शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना की भारतीय जोड़ी ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के पहले दिन 292 रन की बड़ी साझेदारी की जो महिला क्रिकेट में पहले विकेट का नया रिकॉर्ड है। शेफाली और मंधाना ने इस तरह 2004 में कराची में वेस्टइंडीज के खिलाफ पाकिस्तान की साजिदा शाह और किरण बलूच की 241 रन की साझेदारी को पीछे छोड़ दिया। इस दौरान शेफाली ने अपनी डबल सेंचुरी भी पूरी की।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच में भारतीय महिला टीम की स्टार क्रिकेट शेफाली वर्मा ने लाल गेंद फॉर्मेट में इतिहास रच दिया। शेफाली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में 205 रनों की दमदार पारी खेली। टेस्ट क्रिकेट में शेफाली वर्मा ने अपना पहला दोहरा शतक लगाया। इसके साथ ही उनके नाम कई बड़े रिकॉर्ड भी दर्ज हो गए।

शेफाली वर्मा ने महिला टेस्ट क्रिकेट में अपनी तूफानी बैटिंग से एक नया अध्याय लिख दिया। शेफाली इस फॉर्मेट में सबसे तेज डबल सेंचुरी लगाने वाली महिला क्रिकेटर बन गई हैं। शेफाली ने 20 साल की उम्र में सिर्फ 194 गेंद में अपना दोहरा शतक पूरा करने कारनामा किया है।