रेल की पटरी पर कूदकर प्रेमी जोड़े ने दी जान!

2aa2ed125142f165ddcb1f0b2c4e04b3

हरियाणा: नरवाना रेलवे स्टेशन के निकट रेलवे लाइन पर संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक व युवती के शव मिले हैं. माना जा रहा है कि प्रेमी युगल ने रेलगाड़ी के आगे कूद कर आत्महत्या की है. रेलवे थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों की जांच पड़ताल की और उनके पास मिले कागजातों से शिनाख्त की है.

गांव दिल्लूवाला निवासी अशोक का अपनी बहन के गांव घसो खुर्द के निवासी उसकी रिश्ते की ननद के साथ प्रेम प्रसंग चला आ रहा था. दोनों संदिग्ध परिस्थितयों में गायब हो गए. नरवाना रेलवे स्टेशन के पास रेलवे लाइन पर संदिग्ध परिस्थितियों में दोनों के शव मिले. माना जा रहा है कि दोनों ने किसी ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची जीआरपी ने युवक की जेब से मिले कागजातों के आधार पर दोनों की पहचान गांव दिल्लूवाला निवासी अशोक और गांव घसो खुर्द के निवासी के रूप में हुई. रेलवे पुलिस ने सोमवार को मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया है.