J&K: अनंतनाग में खाई में गिरा सेना का वाहन, एक जवान की मौत और नौ घायल!

khaii-ma-gara-sana-ka-vahana_434cdb50a4facb9da42905f15572a529

कश्मीर के अनंतनाग जिले के वेरीनाग इलाके में एक वाहन के खाई में गिर जाने से एक सैन्यकर्मी की मौत हो गई और नौ अन्य घायल हो गए। एक अधिकारी ने बताया कि 19 आरआर का सेना वाहन बटागुंड वेरिनाग में सड़क से फिसलकर खाई में गिर गया। अधिकारी ने कहा, ‘अभी तक सेना के एक जवान की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि नौ अन्य को अलग-अलग चोटें आई हैं।’ उन्होंने कहा, ‘सभी घायल सैनिकों को तत्काल इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है।’