यूपी/बरेली: प्यार में सायमा ने अपनाया हिंदू धर्म, सोनी बनकर प्रेमी से रचाई शादी!

love-story_ae323d115fa3e927b10458c13f699dc1

उत्तर प्रदेश के बरेली में सायमा नाम की युवती ने प्यार की खातिर अपना धर्म परिवर्तन कर लिया। सायमा ने हिंदू परंपरा के अनुसार अपने प्रेमी आकाश संग सात फेरे लिए। बरेली के अगस्त्य मुनि आश्रम में सोमवार को आचार्य केके शंखधार ने दोनों की शादी कराई। प्रेम विवाह के बाद सायमा ने बताया कि उन्होंने अपनी मर्जी से यह फैसला लिया है। इसमें किसी की जोर जबरदस्ती नहीं है और न ही किसी ने कोई प्रलोभन दिया है।

नवाबगंज के रिछोला किफायतुल्ला गांव की 25 वर्षीय सायमा ने बताया कि उसने इंटर तक पढ़ाई की है। डेढ़ साल पहले उसकी मुलाकात हाफिजगंज की नई बस्ती निवासी आकाश से हुई।

सायमा और आकाश में पहले दोस्ती और फिर प्यार हो गया। सायमा ने आकाश से शादी करने की इच्छा जाहिर की, लेकिन प्यार के बीच मजहब की दीवार आड़े आ गई। घरवाले शादी कराने के लिए तैयार नहीं हुए।

सायमा ने अपना घर छोड़ दिया और प्रेमी के साथ बरेली आ गई। यहां उसने आचार्य केके शंखधार के समक्ष हिंदू धर्म में आस्था व्यक्त की। सायमा ने धर्म परिवर्तन के बाद अपना नाम सोनी रख लिया।