लिव-इन में रह रहे कपल ने 7वीं मंजिल से कूदकर दी जान, यूट्यूब पर बनाते थे शार्ट फिल्म!

WhatsApp Image 2024-04-14 at 09.45.13_03200faa

हरियाणा; बहादुरगढ़ में लिव इन रिलेशन में रह रहे प्रेमी जोड़े ने 7 वीं मंजिल से कूद कर आत्महत्या कर ली है। मामला शहर की रूहिल रेजिडैन्सी का है। मृतक यूट्यूब पर अपना चैनल चलाते थे और उसके लिए शॉर्ट फिल्में भी बनाते थे। कुछ दिन पहले ही दोनों अपनी टीम के साथ देहरादून से बहादुरगढ़ आए थे । यहां उन्होंने रूहिल रैजिडैन्सी की सातवीं मंजिल पर फ्लैट नम्बर 701 किराए पर लिया जहां वो अपनी टीम के करीबन 5 साथियों के साथ रहने लगे थे। मृतकों की पहचान 25 साल के गर्वित और 22 साल की नंदिनी के तौर पर हुई है।

बताया जाता है कि देर रात शूट के बाद घर आने पर दोनों के बीच किसी विषय पर बहस हुई जिसके बाद ये हादसा हुआ है। पुलिस ने घटना की सूचना मिलने के बाद मृतकों को शहर के ट्रॉमा सैंटर में भिजवाया है जहां दोनों का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। मृतकों के परिजनों को भी पुलिस ने सूचना दे दी है।

परिजनों के बयान के आधार पर मामले में आगामी कार्यवाही की जाएगी। फिलहाल एफएसएल टीम से भी घटनास्थल पर सबूत जुटाने का काम करवाया जाएगा। सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जाएगी। पुलिस जांच अधिकारी जगबीर का कहना है कि नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।