बरेली और आंवला सीट के लिए नामांकन आज से; ड्रोन से होगी निगरानी!
![WhatsApp Image 2024-04-12 at 08.52.10_97456f59](https://fingerprintnews.com/wp-content/uploads/2024/04/WhatsApp-Image-2024-04-12-at-08.52.10_97456f59.jpg)
आंवला और बरेली लोकसभा सीट पर तीसरे चरण में लोकसभा चुनाव होने हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी शुक्रवार सुबह 11 बजे इसकी अधिसूचना जारी करेंगे। इसके बाद नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी, जो 19 अप्रैल तक चलेगी। त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे से गुजरकर आवेदक नामांकन कक्ष तक पहुंचेंगे। निर्देशों के उल्लंघन पर कार्रवाई होगी।
नामांकन प्रक्रिया प्रतिदिन सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक होगी। परिसर में बैरिकेडिंग का कार्य बुधवार को ही पूरा हो गया था। बृहस्पतिवार को ”लोकतंत्र का पर्व” थीम पर परिसर की सजावट कराई गई। 200 मीटर दूरी पर बैरियर लगाए गए हैं।