UP; फतेहपुर में लाठी-डंडों से पीटकर युवक की हत्या!

2024_4image_15_42_1798876715288

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के गाजीपुर क्षेत्र में रविवार को एक युवक की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या कर दी गई। फतेहपुर के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) विजय शंकर मिश्र ने बताया कि गाजीपुर थाना क्षेत्र के हसनपुर लोदियानी गांव में गेहूं की फसल की कटाई करते समय खेत में रामू हाड़ा (35) नामक युवक की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या कर दी गई है।

उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में मृतक के परिजनों की तहरीर पर पांच नामजद और दो अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी गई है। एएसपी ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। गाजीपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) विनोद कुमार मिश्रा के अनुसार, आरोपियों ने जमीन के विवाद की वजह से घटना को अंजाम दिया है। जल्द ही सभी आरोपी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।