महारष्ट्र के औरंगाबाद में कपड़े की दुकान में लगी भीषण आग, दम घुटने से सात लोगों की मौत!

03_04_2024-maharashtra_fire_aurangabad_23688583

महाराष्‍ट्र के औरंगाबाद में छत्रपति संभाजीनगर केंटन्‍मेंट इलाके में स्थि‍त कपड़ा दुकान (टेलरि‍ंंग शॉप) में आग लग गई, जिसमें महिलाओं-बच्‍चों समेत सात लोगों की मौत हो गई। साथ ही एक स्‍कूटी भी आंंश‍िक रूप से जल गई।

पु‍लिस आयुक्‍त ने बताया कि इस इलाके का मुख्‍य मार्केट एरिया है, जहां घरों के नीचे दुकाने हैं और ऊपर लोग रहते हैं। यह आग असलम टेलर की दुकान में लगी थी, इसकी सूचना पुलिस को 4 बजकर 15 मिनट पर मिली।

बताया कि आग की लपटे दूसरी मंजिल पर नहीं पहुंची लेकिन अनुमान है कि दम घुटने से सात लोगों की मौत हुई है, इनमें दो पुरुष, दो बच्‍चों व तीन मह‍िलाएं शामिल हैं।