बरेली: महिला की हार्टअटैक से मौत, पुलिस पर धमकाने का आरोप, परिजनों ने किया हंगामा!

woman-dies_344cbab9da27edc0be6a9c9fba441375

इज्जतनगर के तुलाशेरपुर में मंदिर तक सड़क बनवाने की मांग करने पर भाजपा पार्षद पति के इशारे पर चीता पुलिसकर्मियों ने गर्भवती महिला और उसके पति को जेल भेजने की धमकी दी। पुलिस की धमकी के डर से महिला की मौत हो गई। महिला की मौत के बाद मंगलवार शाम परिजनों और ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। पुलिस ने लोगों को समझाकर शांत किया। महिला के पति की तहरीर पर पुलिस ने पार्षद पति हरपाल सागर, पूर्व सभासद रामनुवाज समेत सात-आठ अज्ञात के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने, धमकाने समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस ने पार्षद पति के घर दबिश दी, लेकिन वह फरार हो गया।