यूपी: बदमाशों के हौसले बुलंद: हेड कांस्टेबल को जमकर पीटा और फिर पिस्टल छीनकर हुए फरार!

2024_4image_15_42_1798876715288

उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिले में कुछ बदमाशों ने हेड कांस्टेबल को पीट-पीटकर उसकी पिस्टल लूट ली। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी फरार हो गए। बताया जा रहा है कि तीन बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है। वहीं, घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया। हेड कांस्टेबल की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शूरू कर दी है।

मामला जिले के गाज़ीपुर थाना क्षेत्र का है। जहां कल देर रात एक हेड कांस्टेबल विनोद सिंह बाइक पर सवार होकर जा रहा था। इसी दौरान जब वह कल्याणपुर अपार्टमेंट के पास पहुंचा तो उसकी बाइक एक स्कूटी से टक्करा गई। इसी बात को लेकर स्कूटी सवार बदमाशों ने हेड कांस्टेबल के मारपीट शुरू कर दी और फिर उसकी पिस्टल लेकर फरार हो गए। वहीं, हेड कांस्टेबल की शिकायत पर स्कूटी सवार 3 अज्ञात बदमाशों पर केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।