दूल्हा बनकर लड़का पहुंचा मैच देखने; फोटो वायरल, लोगों ने लिए मजे!

groom-2024-03-50091a105695314ee3f7164b049109bd

आईपीएल के 17वें सीजन में 10 मैच खेले जा चुके हैं. दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट लीग में दर्शकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. फैंस अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए बड़े तादाद में स्टेडियम पहुंच रहे हैं. रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरू और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच खेले गए मुकाबले में एक शख्स दूल्हा बनकर एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पहुंचा. दूल्हे की भेष में लड़के को देखकर लोगों ने खूब मजे लिए. इस मुकाबले को आरसीबी 7 विकेट से हार गई. मौजूदा सीजन में मेजबान टीम की अपने घर में यह पहली हार है.