जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर 300 फुट गहरी खाई में गिरी SUV कार, 10 लोगों की मौत!

ramban-accident_e1202a05c4931ce51099ca108bd63eef

जम्मू के रामबन में गुरुवार देर रात एक कार 300 फीट गहरी खाई में जा गिरी। इस भीषण हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई। हादसा जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे 44 पर रामबन के बैटरी चश्मा इलाके में हुआ। जम्मू में सुबह से काफी बारिश हो रही है, जिसकी वजह से बचाव अभियान भी प्रभावित हुआ है। हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। रेस्क्यू टीम के मुताबिक पैसेंजर कैब श्रीनगर से जम्मू जा रही थी, लेकिन भारी बारिश के चलते फिसलकर खाई में गिर गई थी।

अधिकारियों ने बताया कि दस लोगों की मौत हो गई है। पुलिस और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल के जवान मौके पर हैं। भारी बारिश के बीच 10 यात्रियों के शव देखे गए हैं। उन्होंने बताया कि मृतकों में कार चालक जम्मू के अंब घरोटा के बलवान सिंह (47) और बिहार के पश्चिमी चंपारण के विपीन मुखिया भैरगंग शामिल हैं। अधिकारियों ने बताया कि बचाव अभियान चल रहा है।