आज मुजफ्फरनगर, शामली व सहारनपुर दौरे पर सीएम योगी, प्रबुद्ध सम्मेलनों को करेंगे संबोधित!

08_47_05208939333

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को मथुरा, मेरठ और गाजियाबाद में प्रबुद्धजनों से संवाद स्थापित कर लोकसभा चुनाव प्रचार का शंखनाद किया। जिसके बाद आज यानी 28 मार्च को सीएम योगी मुजफ्फरनगर, शामली और सहारनपुर में प्रबुद्ध सम्मेलन करेंगे। सीएम योगी यहां पर आयोजित सम्मेलन में हिस्सा लेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे।

बता दें कि सीएम योगी को भाजपा का स्टार प्रचारक माना जाता है। कल उन्होंने मथुरा, मेरठ और गाजियाबाद में प्रबुद्धजनों से संवाद स्थापित कर लोकसभा चुनाव प्रचार का शंखनाद किया। योगी ने इस दौरान मोदी सरकार के 10 साल की उपलब्धियों को भी जनता के सामने रखा। आज भी सीएम योगी तीन जिलों में करेंगे प्रबुद्ध सम्मेलन करेंगे। सीएम सबसे पहले मुजफ्फरनगर के जॉनसन रोड स्थित लाल जगदीश प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में संवाद करेंगे। इसके बाद शामली में और अगला कार्यक्रम सहारनपुर में होगा।

जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री आज सुबह 11ः35 बजे मुजफ्फरनगर में जानसठ रोड स्थित लाला जगदीश प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में आयोजित प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इसके बाद दोपहर दो बजे वह कैराना रोड, शामली में स्काटिश इंटरनेशनल स्कूल में प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित कर भाजपा प्रत्याशियों के लिए जनसमर्थन जुटाएंगे। बाद में शाम चार बजे वह जन मंच प्रेक्षागृह, सहारनपुर में आयोजित प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित करेंगे।