यूपी/बरेली; पुलिस के जवानों और अधिकारियों ने होली खेली!

WhatsApp Image 2024-03-27 at 09.38.32_d78a7240

बरेली में शांतिपूर्ण ढंग से रामबरात और होली का त्योहार निपटने के बाद मंगलवार को पुलिस के जवानों और अधिकारियों ने होली खेली। एडीजी आवास पर एडीजी पीसी मीना, कमिश्नर सौम्या अग्रवाल, आईजी राकेश कुमार, एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान और नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स ने खेली होली। अफसरों ने एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं। इस दौरान आईजी ने ढोल बजाया। होली के गानों पर एडीजी पीसी मीना और कमिश्नर सौम्या अग्रवाल समेत तमाम अफसरों ने जमकर डांस किया।

बता दें, माहे रमजान और होली के पर्व को लेकर पुलिस प्रशासन काफी दिनों से मुस्तैद है। शांतिपूर्ण ढंग से त्योहारों को संपन्न कराने के लिए पुलिस अधिकारी दिन रात जुटे हुए थे। वहीं सोमवार को धूमधाम और हर्षोल्लास से होली का पर्व निपटने के बाद अधिकारियों ने राहत की सांस ली।