नॉएडा: मदरसे के लिए चंदा मांग रहे युवक संग मारपीट; आरोपी गिरफ्तार!
![19_03_2024-madarsa_donation_23678550](https://fingerprintnews.com/wp-content/uploads/2024/03/19_03_2024-madarsa_donation_23678550-1024x576.jpeg)
नॉएडा में सलारपुर गांव में मदरसे के लिए चंदा मांगने आए मुस्लिम युवक अब्दुल अजीज से अभद्रता की गयी है। गांव के ही नशे में धुत नीरज भाटी ने पहले गाली गलौज शुरू की, ढाढ़ी पकड़कर नोचा उसके बाद जमकर पिटाई की। वहां मौजूद लोगों अजीज को किसी तरह बचाया। पुलिस ने पीड़ित के तहरीर पर आरोपी को अरेस्ट कर लिया है।
अब्दुल के मुताबिक बहस का विरोध करने पर नीरज ने उसके उम्र पर आपत्तिजनक टिप्पड़ी की और दाढ़ी पकड़कर खिंचा फिर पीटना शुरू कर दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने पहले समझाने-बुझाने की कोशिश की। लेकिन, नीरज नहीं माना। लोगों ने काफी प्रयास के बाद अब्दुल को नीरज के चंगुल से बचाया और इस घटना की सूचना नोएडा सेक्टर-39 पुलिस को दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपित को हिरासत में लेकर पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया। मूलरूप से बिहार के जिला किशनगंज के अब्दुल अजीज कुछ दिन पहले नोएडा आए थे। वह बिहार में खुले मदरसों के संचालन के लिए चंदा मांग रहे हैं। मंगलवार दाेपहर वह गांव सलारपुर स्थित मस्जिद पहुंचे।