बरेली; समाज सेवक सैय्यद अशहर इस्लाम ने बड़े इमामबाड़े को दान किया मृत बॉडी फ्रीजर!

WhatsApp Image 2024-03-19 at 19.45.52_7496da37

बरेली; अलीगढ़ निवासी भाजपा नेता एवं समाज सेवक सैय्यद अशहर इस्लाम (राजा) ने अपने पत्नी समरीन ज़ैदी के पिता बरेली नवाबगंज विधानसभा क्षेत्र के नगर पंचायत क्षेत्र सेंथल निवासी स्वर्गीय मोहम्मद यासीन ज़ैदी सेवानिर्वित प्रशासनिक अधिकारी की चालीसवे के उपल्क्ष में सेंथल, महलवालन, बड़े इमामबाड़े को मृत शरीर को ठंडा रखने का फ्रीज़र ( बॉडी फ्रीजर) गिफ्ट किया, जिसका सबसे ज्यादा उपयोग गर्मियों में मृत शरीर को ठंडा रखने में बहुत उपयोगी रहता है। सेंथल निवासियों के उपयोग के लिए इमामबाड़ा कमिटी के सचिव डा० फिज़ा हैदर की देखरेख में दान किया।

सेंथल तहसील नवाबगंज में मजलिस करने लखनऊ से आए शिया धर्मगुरु मौलाना काज़िम मेहदी उरूज जौनपुरी का भाजपा नेता एवं समाजसेवक सैय्यद अशहर इस्लाम राजा ने शॉल ए अजा पहनाकर, इमाम ए रेज़ा के कालीन की प्रति वा शिया धार्मिक पुस्तकें देकर सम्मानित व स्वागत किया। इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत वा वरिष्ठ भाजपा नेता श्री आमिर हुसैन ज़ैदी, शैज़ रज़ा ज़ैदी, मुईन ज़ैदी आदि मौजूद रहे।

मोहम्मद आसिम की रिपोर्ट।