बंगाल की सीएम ममता बनर्जी हादसे का शिकार, सिर पर लगी चोट, अस्पताल में भर्ती!

whatsapp-image-2024-03-14-at-83939-pm_1710429289

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी घर में गिरने से चोटिल हो गई हैं। तृणमूल कांग्रेस की ओर से ममता बनर्जी की फोटो जारी करते हुए ये जानकारी दी गई है। टीएमसी ने ट्वीट करते हुए लिखा, हमारी चेयरपर्सन को गंभीर चोट आई है। पार्टी की ओर से जो फोटो जारी की गई है, उसमें ममता बनर्जी अस्पताल में बेड पर लेटी दिख रही हैं और उनके माथे से खून निकल रहा है।

तृणमूल के सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली कि ‘ममता गुरुवार को कालीघाट स्थित अपने घर में टहल रही थीं। उसी समय वह गिर गईं। मुंह के बल गिरने के कारण उनके माथे पर चोट लग गई। मौके पर मौजूद स्टाफ उन्हें घर के अंदर ले गया। डॉक्टर्स ने कहा कि माथे पर गहरी चोट है। टांके लगाने होंगे।’