हरियाणा के CM खट्टर सहित पूरी कैबिनेट ने दिया इस्तीफा!
![high](https://fingerprintnews.com/wp-content/uploads/2024/03/high.jpeg)
हरियाणा की राजनीति में बड़ा उलटफेर सामने आया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। जानकारी के मुताबिक, लोकसभा चुनाव में हरियाणा की सीट शेयरिंग पर NDA गठबंधन में अभी तक सहमति नहीं बन पाई है। जिसके बाद से कहा जा रहा है कि बीजेपी-जेजेपी गठबंधन टूट सकता है।
चंडीगढ़ में सीएम आवास पर मीटिंग के बाद यह फैसला हुआ। चंडीगढ़ में अब भाजपा अपने दम पर सरकार बनाने जा रही है। मनोहर लाल के अलावा पूरी कैबिनेट ने सीएम आवास में मीटिंग के बाद राज भवन में राज्यपाल से मुलाकात की और फिर सीएम पद से इस्तीफा दे दिया। इसके साथ ही पूरी कैबिनेट ने भी अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया।
सीएम के अलावा अन्य सभी मंत्री भी अपने-अपनी गाड़ियों में राज भवन पहुंचे थे। जानकारी यह भी सामने आ रही है कि हरियाणा के नए सीएम का शपथ ग्रहण समारोह मंगलवार दोपहर को ही होगा। राजभवन में शपथ ग्रहण को लेकर तैयारियां भी शुरू हो गई है। हालांकि अगला सीएम कौन होगा यह अभी भी सस्पेंस बना हुआ है।