सुभासपा की प्रदेश महासचिव नंदनी राजभर की हत्या से संतकबीर नगर में हड़कंप

65ee6fa8eb431-sant-kabir-nagar-114247871-16x9

उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर से बड़ी खबर सामने आई है. यहां ओम प्रकाश राजभर की सुहेलदेव समाज पार्टी की प्रदेश महासचिव नंदनी राजभर की हत्या कर दी गई है. महिला नेता की हत्या करके हमलावर फरार हो गए हैं. नंदनी राजभर की हत्या से हड़कंप मच गया है. पार्टी के कार्यकर्ताओं में घटना को लेकर काफी गुस्सा है. मौके पर पुलिस के अधिकारी भी मौजूद हैं.

मिली जानकारी के मुताबिक, नंदनी राजभर पर घर में घुसकर हमला किया गया है और उनकी हत्या की गई है. बताया जा रहा है कि उनपर चाकुओं से हमला किया गया है. बताया जा रहा है कि निर्ममता के साथ नंदनी राजभर को मारा गया है. हत्या करने के बाद हमलावर फरार हो गए हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है