बदायूं सांसद संघमित्रा मौर्य की फेसबुक आइडी हैक, डाली गई आपत्तिजनक टिप्पणी; लखनऊ में FIR

08_05_2021-mp_sanghamitra_maurya_21626999

साइबर हैकरों ने बदायूं सांसद संघमित्रा मौर्या की फेसबुक आइडी हैककर दूसरी उनके नाम से दूसरी आइडी बनाई। इसके बाद आपत्तिजनक पोस्ट डाली। जानकारी होने पर सांसद ने गौतमपल्ली थाने में मुकदमा दर्ज कराया। जिसके बाद साइबर क्राइम सेल समेत पुलिस की कई टीमें पड़ताल में लग गई हैं।

बताया जा रहा है कि उनकी आईडी हैक करने के बाद तमाम लोगों को मेसेज भेजे गए थे। जब मेसेज भेजे जाने की सूचना सांसद के पास आई, तब उन्हें आईडी हैक होने के बारे में जानकारी हुई। इस पर उन्होंने एसएसपी को पत्र सौंपकर कहा कि उनकी आईडी हैक कर उनकी छवि को धूमिल किया जा सकता है या फिर लोगों के साथ ठगी की जा सकती है। उनकी तहरीर पर साइबर थाना पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर ली।