7 दिन में दूसरी बार बरेली पहुंचे सांसद वरुण गांधी; की जनसभा!

whatsapp-image-2024-02-27-at-51629-pm_1709036892

BJP सांसद वरुण गांधी ने मंगलवार को बहेड़ी के अलग-अलग गांवों में जनसभा की। वह पीलीभीत लोकसभा सीट से सांसद हैं, बरेली की बहेड़ी विधानसभा उनकी लोकसभा सीट का हिस्सा है। 7 दिन में दूसरी बार सांसद वरुण गांधी का यहां कार्यक्रम रहा। इससे पहले 20 व 21 फरवरी को भी वह बरेली के बहेड़ी में अलग अलग गांवों में कार्यक्रमों में पहुंचे।

पीलीभीत के भाजपा सांसद वरुण गांधी ने मंगलवार को बहेड़ी क्षेत्र के गांवों का दौरा कर जनसंवाद किया। उन्होंने कहा कि वह राजनीति में दाम और नाम कमाने के लिए नहीं आए हैं। देश की सेवा करने के लिए आए हैं। उन्होंने कहा कि मैं पीलीभीत में रहा, लेकिन कभी किसी को तंग नहीं किया, न कभी गुटबाजी नहीं की। बिना भेदभाव से हमेशा जनता की सेवा की है और आगे भी करता रहूंगा। वरुण गांधी ने कहा कि हमारा देश तब आगे बढ़ेगा, जब ‘हमसब’ आगे बढ़ेंगे। उन्होंने ‘हमसब’ का अर्थ बताते हुए कहा- ह से हिंदू, म से मुसलमान, स से सिख और ब से बौद्ध। सांसद ने कहा कि हम लोग भविष्य की बात करेंगे। हम लोग ये बात नहीं करेंग कि हजार साल या पांच हजार साल पहले क्या हुआ। हम यह बात करेंगे कि 100 साल आगे क्या होगा। उन्होंने कहा कि अगर हम एक-दूसरे से प्यार करेंगे तो 70 फीसदी समस्या अपने आप खत्म हो जाएंगी।